देहरादून में लैब अटेंडेंट की परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़, 17 अभ्यर्थी ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल

Share

देहरादून में नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में 17 ‘मुन्नाभाई’ पक़ड़े गए हैं। ये लोग बेहद शातिराना तरीके से परीक्षा में नकल कर रह थे। LAB Attendant Exam In Dehradun आरोपियों के पास से 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई हैं। इनके खिलाफ दो मुकदमे पटेलनगर और एक डालनवाला में दर्ज किया गया है। नकलची अभ्यर्थियों के सॉल्वर गैंग के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर और डालनवाला में 3 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है। साथ ही परीक्षा के लिए आरोपियों को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोतवाली पटेल नगर में एक नामी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि स्कूल में सीबीएसई बोर्ड ने दो पालियों में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि पहली पाली में आयोजित NVS/JSA की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई, जो उसने अपने जूते में छुपाई थी। जबकि, दूसरी पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 7 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। उन्होंने परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया था। वहीं, केंद्र अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में संबंधित धाराओं में 2 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। मुकदमे में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सभी 8 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।