चमोली में भारी बारिश के बीच बादल फटा, मोक्ष नदी ने मचाया कहर..घरों में घुसा पानी

Share

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसके बाद प्रदेश के के जिलों में भारी वर्षा देखने को मिल रही है। Chamoli Nandanagar Heavy Rain चमोली में इतनी ज्यादा वर्षा हुई के बादल फटने जैसी स्थिति बन गई मौके पर एसडीआरएफ की टीम में रवाना हो चुकी है अभी तक किसी भी जान माल की नानी की कोई सूचना नहीं है। बीते देर रात चमोली जनपद के नंदानगर विकासखंड क्षेत्र के धुर्मा, मोख, सेंतोली, कुण्डी क्षेत्र अतिवृष्टि की घटना देखने को मिली है। यहां भारी बारिश से हुई अतिवृष्टि से खासा नुकसान हुआ है। वहीं स्थानीय लोग इसे बादल फटना कह रहे हैं वहीं प्रशासन अतिवृष्टि मान रहा है। निजमुला घाटी में बीती रात तेज बारिश हुई। गाड़ी गांव में इससे सबसे अधिक नुकसान हुआ है। गांव का मुख्य पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है। इस मार्ग के ठीक ऊपर से नेत्र सिंह का आवासीय मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है।