ब्रेकिंग न्यूज: हरिद्वार में कांवड़ियों की एक दर्जन बाइकों में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Share

Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में ओम पुल के पास रविवार को कावड़ यात्रियों की करीब एक दर्जन बाइकों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते बाइकें आग में जलकर राख हो गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 10 से 12 बाइक जल कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1 बजे हरिद्वार ओम पुल के पास सड़क पर खड़ी एक दर्जन से अधिक बाइकों में आग ने हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कोई कावड़ यात्री आग की चपेट में नहीं आया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि तेज धूप और गर्मी के कारण एक बाइक में आग लगी होगी, जिसके बाद अगल-बगल की अन्य बाइकें भी धू-धू कर जलने लगीं।

आसपास से गुजर रहे कांवड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उन्हें सफलता नहीं मिली। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन भीड़ होने के कारण दमकल की गाड़ी को आने में समय लग गया, जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे बाइकें जलकर राख हो गई थी। फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह बाइकें किसकी थी। क्योंकि इस समय हरिद्वार में जगह-जगह कावड़ियों के वाहन पार्क हैं और कांवड़िये वाहनों को पार्क कर गंगाजल लेने जाते हैं।