राजधानी देहरादून से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शासन और प्रशासन दोनों के गलियारों में हलचल मचा दी है। Viral video of Dehradun officer सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर मौका मुआयना करने गए अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान से एक दारोगा भिड़ गया। दोनों के बीच आक्रामक गर्मागर्मी से लबरेज वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है। सरकारी भूमि की तार बाड़ काटने व निर्माणाधीन दीवार को गिराने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वित्त अपर सचिव ने जब घटना का जायजा लिया तो दारोगा काफी उत्तेजित हो गया और शासन के उच्चाधिकारी से मुंहजोरी कर बैठा। वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीडियो में दिखने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
वायरल वीडियो में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान दिखाई दे रहे हैं जो की शासन में लंबे समय से वित्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं। उधर इनके साथ बहस करने वाले दारोगा का नाम हर्ष अरोड़ा है। जो की झाझरा पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान एक तरफ दारोगा पर सरकारी जमीन के रास्ते को खुलवाने वाले लोगों के पक्ष में दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं, तो दारोगा भी अपर सचिव पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने वीडियो में दिख रहे दारोगा हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि इस मामले में ना तो अपर सचिव की तरफ से कोई बयान सामने आया है और ना ही पुलिस ने कोई बयान जारी किया है।