कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में हाथियों का आतंक बना हुआ हैं। हाथियों का झुंड अक्सर रामड़ी पुलिंडा मार्ग आ जाता है। सड़क मार्ग पर हाथियों का झुंड आने से मार्ग बाधित हो जाता है। शुक्रवार को भी हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया था, जिन्हें हटाने में वन विभाग के पसीने छूट गए थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोटद्वार रेंज में रामणी पुलिंडा मार्ग पर हाथियों का झुंड करीब एक घंटे से सड़क पर खड़ा है, जिससे लोग काफी डरे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने हाथियों को मार्ग से हटाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी नहीं हटे। विभाग की टीम ने पटाखे फोड़े और हवाई फायर किए, तब जाकर हाथियों का झुंड सड़क से हटा और जगंल की ओर गया।
लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि रेंज में हाथी का प्रिय भोजन बांस प्रयाप्त मात्रा होने की वजह से अक्सर हाथी इस दिशा में आ जाते है। उन्होंने बताया कि कोटद्वार, लालढांग और कोटड़ी रेंज में हाथियों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन और पानी है। इसीलिए कई बार हाथियों का झुंड कोटद्वार रामणी पुलिंडा मार्ग पर दिखाई देता है। वन विभाग की टीम भी हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि बीते दिनों भी हाथियों का एक झुंड हरिद्वार में हाईवे पर आ गया था, जिससे लोग काफी डर गए थे। हाथियों को सड़क पर देख लोग अपने वाहन बीच रास्ते में ऐसे ही छोड़कर भाग गए थे। हालांकि यहां हाथियों ने किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था।