कालाढूंगी में हाथियों झुंड ने गन्ने सोयाबीन की फसल तहस नहस की

Spread the love

कालाढूंगी के विजयपुर गांव में हाथियों के झुंड ने किसान की मेहनत पर कहर बरपाया है। तीन से चार एकड़ तक गन्ने, सोयाबीन और उड़द की फसल रौंदकर तहस-नहस कर दी गई है। Herd of elephants in Kaladhungi प्रभावित किसान कुलवंत सिंह ने वन विभाग से मुआवजा और जंगल किनारे सोलर फेंसिंग की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी जगदीश जोशी ने बताया कि नुकसान की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी। अब सवाल यह है कि क्या वन विभाग समय रहते किसानों की सुरक्षा और फसल संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएगा?