डोईवाला एयरपोर्ट के पास अचानक रोड पर आया हाथियों का झुंड

Share

देहरादून-ऋषिकेश रोड पर हाथी का आतंक बना हुआ है। कभी भी यहां हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंच रहे हैं। Elephant Entered in Doiwala इस बीच हाथियों का झुंड सड़क पर आने से वाहन चालकों के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत यह रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून जाते वक्त लच्छीवाला से कुआंवाला के बीच करीब सात किलोमीटर के लगभग जंगल का एरिया पड़ता है। इस मुख्य हाईवे में कई बार हाथियों के झुंड पहुंच जाते हैं। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास भी थानों वन रेंज का एरिया पड़ता है। इन जगहों पर हाथियों की आवाजाही लगी रहती है।