बागेश्वर में बारिश के दौरान मकान ढहा, आठ लोगों मलबे में दबे.. SDRF ने किया रेस्क्यू

बागेश्वर जिले के सैलानी गांव में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य तथा 2 भैंस एवं 7 बकरियां फंस गईं थी। जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

Share

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बागेश्वर जिले में बारिश ने तांडव मचा रखा है। इसी बीच बागेश्वर में आठ लोगों मकान के मलबे में दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। Bageshwar House Damage मिली जानकारी के अनुसार, जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि ग्राम सैलानी में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट कपकोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

सैलानी गांव में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य तथा 2 भैंस एवं 7 बकरियां फंस गईं थी। फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त मकान में फंसे हुए सभी व्यक्तियों को SDRF टीम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान से घरेलू सामानों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उक्त घटना में एक महिला व दो बच्चे घायल हुए, जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त 2 भैंस एवं 7 बकरियों को भी टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।