अचानक स्कूल परिसर में देर रात विशालकाय मगरमच्छ घुसा।Viral Video | Crocodile | Uttarakhand News

Spread the love

हरिद्वार के ग्राम मानक माजरा के स्कूल परिसर में देर रात मगरमच्छ घुसा। चौकीदार की नज़र पड़ते ही पूरे परिसर में दहशत फैल गई और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। Haridwar Crocodile Rescue रातभर मौके पर जुटी भीड़, चार घंटे तक चला मुश्किल भरा रेस्क्यू अभियान। वन विभाग की टीम ने सुबह 4 बजे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा। सफल बचाव अभियान के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली।