उत्तराखंड के हल्द्वानी में दो कारों की भिड़ंत के बाद भीषण अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। Haldwani Road Accident गौलापार के प्रतापपुर मोड पर दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों कार में भयंकर आग लग गई। गनीमत है कि समय रहते घायलों को कार से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात कर्मचारी और उनकी पत्नी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि एक कार उत्तर प्रदेश की और दूसरी कार पिथौरागढ़ की थी। हादसे में झूलाघाट पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति की मौत हुई है। अगर पांच मिनट की भी देरी होती तो घायल कारों के अंदर फंसकर जिंदा जलकर मर सकते थे। क्योंकि घायलों के बाहर निकलते ही दोनों कारें धूं-धूं कर जल गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कारों में टक्कर का कारण ओवरस्पीड है। चोरगलिया की तरफ से आ रही आल्टो कार की स्पीड अधिक थी। जिससे चालक पुष्कर गोवाड़ी नियंत्रण खो बैठा। आई-20 कार में टक्कर लगने के बाद कार सवारों में चीत्कार मच गई। पुष्कर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों कारों में सवार मयंक गोवाड़ी, विकास, ऋतु, अनन्या, सूरज व सुरभि गंभीर रूप से घायल हो गए।