हरिद्वार में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चंडी घाट पुल के समीप गौरी शंकर पार्किंग क्षेत्र में बनी एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल के मासूम कृष्णा की जिंदा जलकर मौत हो गई, Haridwar Child Died In Hut Fire जबकि उसका चार वर्षीय भाई मुन्ना गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे का कारण झोपड़ी में जलाई गई मोमबत्ती बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब दस बजे की है। झोपड़ी में रहने वाले विमल साहू (34)निवासी पाडलीगंज, थाना दुल्हन बाजार, पटना, बिहार अपनी पत्नी सुनीता (30 वर्ष) और बेटियों नंदिनी (9 वर्ष) व मुस्कान (6 वर्ष) के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। उनके दोनों बेटे कृष्णा और मुन्ना झोपड़ी के अंदर सो रहे थे।
झोपड़ी में प्रकाश के लिए मोमबत्ती जलाई गई थी। ऐसी आशंका है कि मोमबत्ती गिरकर सुलगती रही और देर रात झोपड़ी में आग भड़क उठी। जब तक परिवार कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप ले लिया। झोपड़ी में सो रहे दोनों मासूम आग में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए। अग्निकांड की सूचना पर मौके पर पहुंचे श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आग से झोपड़ी में सो रहे दोनों बच्चे झुलस गए। कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, मुन्ना करीब 30 प्रतिशत झुलसा है।