बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पिलर से गिरा मजदूर, अस्पताल में तोड़ा दम

बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर प्रस्तावित 200 मीटर लंबे पुल के निर्माणाधीन एक पिलर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।

Share

रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल के पिलर से एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया। Labour Fell From Pillar of Bridge जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी और अन्य मजदूर आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल की तरफ निकले, लेकिन रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ा दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित पुल के निर्माणाधीन दोनों पिलरों पर मजदूर काम कर रहे थे। बेलणी की तरफ वाले डेढ़ सौ फीट ऊंचाई तक बन चुके पिलरों पर सरिया का जाल बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान जगज्योति (30) पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम मकरा, जिला धौलपुर, राजस्थान अचानक पिलर से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य मजदूर व कार्यदायी संस्था के लोग घायल को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।