उत्तराखंड वन विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले, होंगे ये बड़े बदलाव

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में जल्द ही अधिकारियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। वन विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों को बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पिछले कई हफ्तों से वन विभाग आईएसएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर इंतजार कर रहा है। खबर है कि महकमें ने आईएफएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी इस सूची को फाइनल कर ली है। जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी कर दिया जाएगा।

बता दें इस बार प्रदेश में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ से लेकर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन तक बदले जाने की खबर है। यही नहीं पिछले कई समय से मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल पद पर रहने वाले सुशांत पटनायक की जगह किसी दूसरे अधिकारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है। इसमें सबसे पहला नाम अनूप मलिक का आ रहा है। बताया जा रहा है कि आईएफएस अधिकारी अनूप मलिक को पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ बनाया जा सकता है। वहीं विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा तबादले के दौरान परंपराओं का भी निर्वहन किया जाएगा।

विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ने पहले ही साफ कहा कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी का रिकॉर्ड खराब है या उसके ऊपर कोई मामला दर्ज है तो फिर ऐसे अधिकारी को नई तैनाती देने से गुरेज किया जाएगा। कॉर्बेट से लेकर राजाजी नेशनल पार्क में निदेशक पद पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अंतिम औपचारिक मुहर के बाद इससे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।