हरिद्वार में एक युवक और युवती की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। A young man and a girl committed suicide in Haridwar दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेन के लोको पायलट ने घटनाक्रम के बारे में पुलिस को जानकारी दी। घटना रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे की है। हरिद्वार स्टेशन की तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच अचानक रेलवे लाइन किनारे खड़े एक महिला व पुरुष पटरी पर लेट गए और तेज रफ्तार ट्रेन की नीचे आने से दोनों की कटने से मौत हो गई। फिलहाल युवक युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
साथ ही दोनों के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जुटी रही। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट बृजमोहन मीणा से बातचीत की। लोको पायलट ने जानकारी दी कि ट्रेन पहुंचने से पहले एक पुरुष व महिला रेल लाइन किनारे खड़े थे। ट्रेन नजदीक पहुंचते ही पहले पुरुष ट्रेन के आगे लेटा और फिर महिला भी आकर लेट गई। 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड होने के कारण ट्रेन को रोका जाना मुश्किल था। दोनों ट्रेन से कट गए। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र करीब 50 वर्ष है।