चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि की चपेट में आकर लापता हुए लोगों की तलाश का काम शुक्रवार को भी जारी रहा। यहां मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। Chamoli Nandanagar Disaster बीती रात 16 घंटे बाद मलबे से दो लोगों को जिंदा निकला गया। जिसके बाद मलबे में जिंदगी की उम्मीद बढ़ गई है। आज एक महिला का शव बरामद किया गया है। अभी भी चमोली नंदानगर आपदा में 7 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ के जवान मलबे में मेहनत कर रहे हैं। चमोली नंदानगर आपदा प्रभावित इलाकों में पुलिस व प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर निरंतर जारी है।