देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्री बालाजी नामक कंपनी की परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। Selakui Perfume Factory Fire आग लगते ही फैक्टरी परिसर में रखे सिलिंडरों के फटने की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। फैक्ट्री में आग लगने से बड़ी बड़ी आग की लपटें और धुएं का गुबार फैल गया। आग की विशाल लपटें देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान आग धीरे-धीरे पड़ोसी इकाइयों तक फैल गई। अग्निशमनकर्मियों ने करीब पांच घंटे 10 मिनट की कड़ी मशक्कत और सेलाकुई के साथ देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर व हरिद्वार से मंगवाए गए 14 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी पीडी भट्टी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक फैक्टरी में मौजूद 10-12 कर्मचारी भागकर बाहर आ चुके थे। दो कर्मचारी मामूली तौर पर झुलसे थे। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अगलगी के बीच फैक्टरी में लगातार सिलिंडर के धमाके हो रहे थे। आग की बड़ी-बड़ी लपटें बगल में स्थित सीट कवर बनाने की फैक्टरी और डिक्सन कंपनी के गोदाम तक पहुंचने लगी। मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने जिले के साथ हरिद्वार से भी अग्निशमन वाहन मंगवाए। शाम करीब सात बजे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि आग भड़कने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में दमकल अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया है।