उत्तरकाशी के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण अग्निकांड, 6 लोग झुलसे, 15 मकान जले, 22 परिवार हुए बेघर

Spread the love

उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण अग्निकांड से कई मकान जलकर खाक हो गए। Fire Incident In Uttarkashi बताया जा रहा है कि कम से कम 15 लकड़ी के मकान चपेट में आए हैं। आग की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुचीं। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस बीच प्रशासन की ओर से वायु सेना की भी मदद मांगी गई थी। लेकिन इससे पहले हालात सामान्य हो गया। बताया जा रहा है कि गांव में आग बुझाने के लिए पानी की आपूर्ति नहीं थी। घटना सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में 6 लोगों के झुलसने की खबर है।

इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल पर लिखा, ‘उत्तरकाशी के सालरा गांव में कई मकानों में आग लगने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें आग बुझाने के कार्यों में जुटी हुई हैं। राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।’ जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने हेतु वायु सेना से अनुरोध किया गया है। ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है।