उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम डामटी थुनारा में शनिवार तड़के लगभग 3 बजे भीषण आग लगने से एक तीन मंजिला आवासीय भवन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। Massive fire in Damti Thunara ग्राम प्रधान द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आग हरपाल सिंह राणा के मकान में लगी, जिसमें घर में रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की चपेट में आने से घर में पाली गई 4 बकरियां, 15 मुर्गे और 2 खरगोश भी जलकर मर गए। हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति तथा पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही राजस्व उप-निरीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं। घटना के कारणों की जानकारी और क्षति का विस्तृत विवरण राजस्व रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।