वीडियो: देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर चलती कार में लगी आग, आग लगने से मचा हड़कंप

Share

राजधानी देहरादून के कोतवाली डोईवाला में देहरादून से ऋषिकेश जा रही क्रेटा कार में हर्रा वाला चौकी के पास लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जाने वाली रोड के पास अचानक कार में आग लग गई। A moving car caught fire on Rishikesh Highway घटना की सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर फायर सर्विस को बुलाया गया तथा दमकल के वाहनो की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, कार सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।