Dehradun के Tapkeshwar Mahadev Mandir में पीपल का पेड़ अचानक गिर गया

Share

उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों में ही नहीं, बल्कि मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में हर साल बारिश से हाल बेहाल देखे जाते हैं। Peepal tree fell in Tapkeshwar Mandir देहरादून के पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य गेट के पास स्थित पीपल के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक धड़ाम से गिर गया। गनीमत यह रही अन्य दिनों से काफी संख्या में श्रद्धालु कम थे जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। हालांकि पेड दो फाड़ हों गया जिसके नीचे एक कार और स्कूटी जों ख़डी थी वो आ गई थोड़ा नुकशान हुआ हैं वही पास के मकान के ऊपर छज्जा टूट गया।