सेलाकुई (देहरादून) में मदद मांगता नदी में बहकर आया व्यक्ति| Uttarakhand News | Dehradun Cloud Burst

Spread the love

देहरादून में सहस्त्रधारा रोड को डीएल रोड से जोड़ने वाले ऋषि नगर पुल को भारी बारिश में नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता ढह गया। रिस्पना नदी के उफान ने रिस्पना पुल के आसपास काफी तबाही मचा है। नदी के किनारे एक मकान पूरी तरह से पानी में बह गया। पुल के पास स्थित ऑटो सर्विस सेंटर में खड़ी चार मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर पानी में बहे। रिस्पना पुल से सटी मछली की दुकान भी रिस्पना नदी में बही। सड़के किनारे ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर भी भारी बारिश के चलते गिर गया। पुलिस ने एहतियातन पुल से यातायात को रोक दिया है। मकानों और नदी के बीच की 3 मीटर की दूरी बची।