देहरादून में सहस्त्रधारा रोड को डीएल रोड से जोड़ने वाले ऋषि नगर पुल को भारी बारिश में नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता ढह गया। रिस्पना नदी के उफान ने रिस्पना पुल के आसपास काफी तबाही मचा है। नदी के किनारे एक मकान पूरी तरह से पानी में बह गया। पुल के पास स्थित ऑटो सर्विस सेंटर में खड़ी चार मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर पानी में बहे। रिस्पना पुल से सटी मछली की दुकान भी रिस्पना नदी में बही। सड़के किनारे ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर भी भारी बारिश के चलते गिर गया। पुलिस ने एहतियातन पुल से यातायात को रोक दिया है। मकानों और नदी के बीच की 3 मीटर की दूरी बची।