ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों से भरी राफ्ट पलटी, देहरादून पटेल नगर के युवक की मौत

Spread the love

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। इस दौरान देहरादून पटेल नगर निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने आए युवक की मौत हो गई। Tourist Dies While Rafting in Rishikesh पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्यता गंगा का पानी शरीर में अधिक जाने की वजह से पर्यटक की मौत होने की आशंका जताई गई है। वैसे मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई थी। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, तभी अचानक से गंगा में पटल गई, जिससे राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे। गाइड ने एक-एक करके सभी पर्यटकों को राफ्ट पर चढ़ाया। इस दौरान देहरादून निवासी सागर नेगी बेहोश हो गया, जिसको किसी तरह गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया।