टैक्सी में सवार होकर हल्द्वानी आ रही थी छह साल की मासूम से छेड़छाड़, पुलिस ने गिरफ्तार किया

हल्द्वानी में छह साल की बच्ची के साथ बोलेरो गाड़ी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी नदीम को घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

Share

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर से घर लौट रही मासूम से कार चालक ने दिनदहाड़े छेड़छाड़ की। Six Year Old Girl Was Molested वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्ची मां व चाची के संग कार से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, रानीबाग स्थित शीतला मंदिर से दर्शन कर लौट रही बच्ची, उसकी मां व अन्य महिलाएं टैक्सी में सवार हो गईं। पिता व अन्य पुरुष बाइकों से लौट रहे थे। बच्ची व उसकी मां बोलेरो गाड़ी में आगे सीट पर बैठे थीं।

पुलिस के अनुसार, बनभूलपुरा के इंदिरानगर में बड़ी रोड के रहने वाले चालक नदीम ने स्टीयरिंग अपने साथी को थमा दिया। वह खुद दूसरी साइड में मां-बेटी के नजदीक बैठ गया। आरोप है कि चलते वाहन में नदीम ने बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत करनी शुरू कर दी। बच्ची चीखी तो गाड़ी रुकवाई। पूछताछ में मासूम ने अपनी मां को असलियत बताई। इसके बाद महिला बेटी को लेकर परिवार कोतवाली पहुंची। आरोपित नदीम पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाल का कहना है कि आरोपित का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।