DAV PG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा छात्र, पुलिस के हाथ-पैर फूले

Share

उत्तराखंड के कई महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अभीतक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। छात्र संघ चुनाव में हो रही देरी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। Dehradun DAV PG Student Climbed Mobile Tower छात्र नेता अलग-अलग कॉलेजों में विरोध-प्रदर्शन कर छात्र संघ चुनाव की मांग रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में हुआ। जब एक स्टूडेंट छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। छात्र का नाम हरीश जोशी बताया जा रहा है। हरीश जोशी एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) की तरफ से छात्र संघ अध्यक्ष के पद के लिए चुनावी तैयारी भी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हरीश जोशी को नीचे उतारने के लिए कई कोशिश की। लेकिन सभी कोशिश नाकाम रही। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय में शिक्षा सचिव से वार्ता के लिए भेजा। जहां उन्हें कोर्ट का निर्णय आने पर चुनाव को लेकर कार्रवाई का आश्वासन मिला। जिसके बाद छात्र नेता नीचे उतरा।