ऋषिकेश में दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने गया एक किशोर गहरे पानी में डूब गया। Teenage Drowned In Ganga Rishikesh एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की गहराई से किशोर को बाहर निकाला, जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गुमानी वाला निवासी 17 वर्षीय निखिल शाहिद अपने 6 दोस्तों के साथ तपोवन के गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से निखिल शाही गंगा में डूब गया। देखते ही देखते किशोर गंगा की लहरों में ओझल हो गया। निखिल की जान बचाने के लिए साथ में नहाने गए दो साथियों ने भी गंगा में कूद लगा दी। लेकिन साथी भी निखिल को बचा नहीं पाए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। डीप डाइविंग मातवर सिंह ने गंगा की गहराई में गोता लगाकर निखिल शाही को बेहोश अवस्था में बाहर निकला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।