कांवड़ मेला का आखिरी चरण शुरू हो गया है। इस बीच डाक कांवड़ का प्रदेश में आना जारी है। 23 जुलाई शिवरात्रि से पहले सभी कांवड़िए गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे और अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में आखिरी तीन दिन होने के कारण उत्तराखंड में कांवड़ियों के संख्या बढ़ने लगी है। इस बीच उत्तरकाशी में सोनगाड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में पांच कांवड़ यात्री गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को गंगनानी अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस के द्वारा खोजबीन की गई, जिसमें अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। रात्रि होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया. हर्षिल थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि रविवार शाम को दिल्ली निवासी 13 कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक गंगोत्री से गंगाजल भरकर लौट रहा था। सोनगाड़ के समीप मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। घटना में पांच कांवड़िए घायल हुए। जिसके बाद मार्ग पर करीब आधे घंटे तक आवाजाही बंद रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से गंगनानी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।