टिहरी के ब्यासी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रेस्क्यू

Spread the love

टिहरी गढ़वाल के ब्यासी क्षेत्र में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। गुल्लर के समीप एक थार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।Teehri Road Accident हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में सवार सभी पांच लोगों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।