Uttarakhand: लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, हालत नाजुक, लगे 100 से ज्यादा टांके

बागेश्वर जिले के कपकोट में एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Share

उत्तराखंड में गुलदार और भालू का आतंक लोगों को जीने नहीं दे रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रिहायसी इलाके में भी जानवरों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। Terror Of Bear In Bageshwar जो कि जानलेवा साबित हो रहा है। बेखौफ घूमते जानवर  ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बीच बागेश्वर जिले के कपकोट में एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के रिखाड़ी गांव के नाली तोक निवासी 51 वर्षीय आन सिंह पुत्र स्व. महेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर लकड़ी लेने जंगल जा रहे थे। घर से 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रिखाड़ी के पास भालू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया।

इस दौरान ग्रामीण आन सिंह ने भी हार नहीं मानी और भालू से काफी देर तक संघर्ष करते रहे। आन सिंह के हल्ला मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे। लोगों की भीड़ आते देख भालू जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद ग्रामीण घायल आन सिंह को पहले सीएचसी कपकोट ले गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना में ग्रामीण को काफी चोट आई है। ग्रामीण के सिर व अन्य जगहों पर 100 से अधिक टांके लगे हैं। हालत नाजुक बनी है। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।