चमोली में घास लेने गई महिला चट्टान से गिरी, DDRF टीम ने शव किया बरामद

Share

पहाड़ की महिलाओं को पशुओं के चारा पत्ती या घास लेने के लिए जंगलों में जाना पड़ता है। जहां उन्हें खतरनाक खाई के ऊपर या बड़ी-बड़ी चट्टानों पर जाकर घास काटना पड़ता है। इन दिनों मानसून चरम पर है और लगातार बारिश हो रही है। Gadsir Village Woman Died बारिश होने से मिट्टी चिकनी रहती है. जिससे अक्सर गिरने का डर ज्यादा रहता है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं घास काटने के लिए चट्टानों पर चढ़ जाते हैं। इस बीच चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में स्थित गडसिर गांव में घास लेने जंगल गई महिला की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को रेस्क्यू किया। गडसिर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी। जहां पैर फिसलने के कारण वो गहरी खाई में गिर गई। जिसे देख साथ में गई महिलाओं के होश उड़ गए। इसके साथ ही महिलाओं के बीच चीख पुकार मच गई। वहीं, महिलाओं ने हादसे की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर डीडीआरएफ की टीम के साथ राजस्व पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला।