ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से देर रात एक युवक गंगा नदी में गिरा। दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक पुल पर घूमते वक्त हादसे का शिकार हुआ। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में हुई घटना से अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना। A young man fell into the Ganges from Bajrang Setu सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ प्रभारी रविंद्र सजवान के मुताबिक, युवक की तलाश के लिए नदी में व्यापक खोजबीन जारी है। जानकारी के अनुसार, बृहस्पति्वार रात दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक निर्माणाधीन कांच के पुल पर चढ़ गया। इसी दौरान अधूरे हिस्से से फिसलकर वह गंगा नदी में गिर गया। बताया गया कि जिस स्थान पर वह गया था, वहां शीशे का कार्य अधूरा था।
सेतु निर्माण में लगे मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण कार्य लगातार प्रभावित हो रहा था। कई बार पर्यटक न केवल रोकने पर झगड़ते थे, बल्कि कुछ खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत की धमकी देते थे। दशहरे के दिन तो भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ दिए थे।निर्माण एजेंसी का कहना है कि पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रशासन को पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर आवागमन नियंत्रित करना चाहिए, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।