ऋषिकेश में युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरों में कैद हुए स्कूटी सवार दो बदमाश

Spread the love

ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में वैली सोसायटी में फ्लैट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मूल रूप से नोएडा का रहने वाला था। Rishikesh Cafe Operator Murder ऋषिकेश में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। बदमाशों ने देर रात युवक के सिर और सीने में चार गोलियां मारी है। सीओ नरेंद्रनगर डीएस भंडारी ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे डेक्कन वैली सोसायटी में चार राउंड गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक फ्लैट के बाहर नोए‌डा सेक्टर 63 निवासी नितिन देव (करीब 40 वर्ष) की लाश पड़ी थी। घटनास्थल पर तीन-चार खोखे और एक जिंदा कारतूस भी मिला। वहीं पड़ा हुआ एक हथौड़ा भी मिला है।

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उनमें दो लोग स्कूटी पर सवार होकर भागते हुए नजर आए। उनके हाथ में कुछ सामान भी दिख रहा है। नितिन 2015 से ऋषिकेश में रह रहे थे और एक रेस्टोरेंट बलाते थे। बताया जा रहा है कि डेक्कन वैली सोसायटी में नितिन के चार फ्लैट हैं। इनमें से कुछ उन्होंने किराए पर दिए हुए हैं, जबकि एक में वह खुद रह रहे थे। पुलिस के अनुसार वह यहाँ अकेले ही रहते थे। उनके इसी फ्लैट के बाहर उनको गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। पुलिस को टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।