AAP ने जारी की हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए 7 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Share

Haridwar Panchayat Election: हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर जहां बीजेपी-कांग्रेस समेत बसपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं, इस पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकती नजर आ रही है। ऐसे में आज आप ने भी अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

इस सूची में वार्ड नंबर 8 आदर्श टिहरी नगर से दीप्ति चौहान, वार्ड नंबर 10 से पदार्था उर्फ धनपुरा-2 से डॉक्टर जातिराम, वार्ड नंबर 16 सिकरौढा से आलम जहां, वार्ड नंबर 17 चौली सहाबुद्दीन से अर्जुन कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, वार्ड नंबर 21 दरियापुर दयालपुर से हुमा परवीन, वार्ड नंबर 25 नगला कुबड़ा से ललिता और वार्ड नंबर 40 खड़ीजा कुतुबपुर से दिलशाना को आम आदमी पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।