रुद्रप्रयाग के अभिषेक नेगी का परचम, IMA 2026 बैच में ऑल इंडिया हासिल की 6वीं रैंक 

Spread the love

रुद्रप्रयाग जिले के छोटे से गाँव कोठगी के युवा अभिषेक नेगी ने वह कर दिखाया है, जिसका सपना लाखों नौजवान देखते हैं। Abhishek Negi of Rudraprayag इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) देहरादून की अंतिम मेरिट सूची में अभिषेक ने ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। अभिषेक ने भारतीय सेना में तीन वर्ष की सेवा के दौरान कठिन मौसम, मुश्किल हालात और लगातार चुनौतियों के बीच खुद को साबित किया। सेवा के दौरान हर परीक्षा, हर ट्रेनिंग और हर मूल्यांकन को उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के साथ पास किया। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि अब उनका चयन IMA देहरादून के 1 जनवरी 2026 बैच में हुआ है — जहाँ से भविष्य के अफ़सर तैयार होते हैं। अभिषेक की मेरिट लिस्ट में शानदार उपलब्धि की खबर जैसे ही गाँव पहुँची, परिवार सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने इसे पहाड़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया और अभिषेक के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।