केदारनाथ हाईवे पर फाटा में हादसा, भूस्खलन से मलबे में दबकर 4 नेपाली मजदूरों की मौत

केदारनाथ हाईवे के फाटा के पास भारी बारिश के चलते मलबे में नेपाली मूल के चार लोगों की दबने से मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ ही लैंडस्लाइड का दौर भी जारी है। केदारनाथ नेशनल हाईवे पर फिर से लैंडस्लाइड हुआ है। Kedarnath Highway Phata Disaster फाटा के पास भारी बारिश के चलते मलबे में 4 नेपाली मूल के लोग दब गए। सूचना पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घटना बीती रात डेढ़ बजे के करीब फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास घटी। गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी लोग नेपाल के थे, शवों को डीडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई। घटना में तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, पुरना नेपाली, निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, किशना परिहार, निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, चीकू बूरा पुत्र खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आंचल, करनाली, नेपाल के शव बरामद किए गए।