Accident: देवप्रयाग में गहरी खाई ने गिरी कार, ट्रेनिंग से घर लौट रहे दो टीचरों की मौके पर ही मौत

Spread the love

टिहरी जिले के देवप्रयाग में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर एक कार करीब 25 मीटर नीचे खाई में गिर गई। Road Accident In Tehri दुर्घटना में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल शिक्षिका को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों शिक्षक टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में ट्रेनिंग के लिए गए थे। ट्रेनिंग के बाद तीनों अपने घर श्रीनगर गढ़वाल के लिए लौट रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के पलेठी के पास ड्राइवर का कार संख्या UK07 FR 6874 से नियंत्रण खो गया और कार बेकाबू होकर सीधे खाई में गिर गई।

जिसमें श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत (45वर्ष) पुत्र विजय सिंह रावत, अनिता नेगी (46 वर्ष) पत्नी संतोष नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। जबकि दुर्घटना में अनिता ममगांई (54 वर्ष) पत्नी अविनाश ममगांई निवासी श्रीनगर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। शिक्षिका ग्राम क्वीली विद्यालय पट्टी हिंसरियाखाल में कार्यरत हैं। जिन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. और घायल 45 वर्षीया टीचर अनीता ममगाईं पत्नी अविनाश ममगाईं निवासी अपर श्रीनगर को अपनी कार से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया। अनिता ममगाईं की हालत गंभीर बनी हुई है।