नई टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में रोमांच की उड़ान भर रहे थे। तभी एक हादसा हो गया और एक पायलट घायल हो गया। Tehri Acro Festival Accident जिससे उसे एम्स की ओर से शुरू की गई निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे हार्दिक उम्र 42 निवासी करनाल हरियाणा ने प्रतापनगर से टेक ऑफ किया, लेकिन वह थोड़ी देर बाद 25 फिट की ऊंचाई से गिर गए। हार्दिक की कमर में चोट लगी है। वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उसका रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया। पायलट को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा बुलाई गई। हेली सेवा से एम्स भेजा गया। वहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है। बता दें कि इस चैपिंशनशिप में करीब 30 विदेशी पायलट और देश के लगभग 150 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं। एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप के पहले दिन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी पैराग्लाइडिंग की।