रुद्रप्रयाग जिले से हादसे की खबर: गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, महिला फार्मासिस्ट की दर्दनाक मौत

श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रहा वाहन खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क हादसे में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है। Scorpio Car Accident In Rudraprayag इस बीच केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रहा वाहन खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा है। सूचना पर प्रबंधन रुद्रप्रयाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसको कोई महिला चला रही थी। जो श्रीनगर-रुद्रप्रयाग की ओर से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रही थी तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला तो महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान कुशमलता (42) पत्नी राजीव कुमार, निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है। महिला उखीमठ के परकंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं।