Accident: बदरीनाथ हाईवे पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो लोग गंभीर घायल

Spread the love

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है फिर भी लोग हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। Rudraprayag Vehicle Accident इस बीच रूद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन करीब 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि यह वाहन सब्जी लेकर रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज शनिवार तड़के लगभग 4 बजे सुबह UP 20BT2690 पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नदी किनारे 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ (DDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया। साथ ही उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां से गंभीर घायल को श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं, इस हादसे में घायलों की पहचान जाकिर (उम्र 40) निवासी बागुवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहेब पुत्र शकील (उम्र 28) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में बेचने के लिए सब्जी लाई जा रही, तभी सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। वहीं हादसे में घायल जाकिर की हालत गंभीर बताई जा रही है।