राजधानी देहरादून में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर रात के समय लगातार हादसे होते जा रहे हैं। बीती चार रातों में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की जान जा चुकी है। Truck Hits Auto In Dehradun पहले ओएनजीसी चौक तो फिर आशारोड़ी और अब रिस्पना पुल पर हादसा हो गया। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को अरेस्ट किया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार देर रात एक ट्रक रिस्पना पुल से देहरादून शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक ऑटो बैक होकर अपनी दिशा में जा रहा था। इसी दौरान दोनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि सोमवार देर रात को तेज रफ्तार इनोवा एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में इनोवा सवार तीन युवक और तीन युवितयों की मृत्यु हो गई थी। वहीं बुधवार देर रात आशारोड़ी चेक पोस्ट पर एक के बाद एक टकराकर छह वाहन पलट गए थे. दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी। गुरुवार रात को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आंचल डेरी के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़त होने के कारण ऑटो चालक विकास की मौत हो गई।