रुदप्रयाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर श्रद्धालु से ठगी करने वाले दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। Heli Service In Kedranath रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु की शिकायत की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। भोपाल से केदारनाथ दर्शन करने आए हिमांशु राय अग्रवाल ने 18 मई को गुप्तकाशी थाने में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने श्रीनगर, गढ़वाल के परिचितों के माध्यम से केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट खरीदे थे। उन्होंने दो टिकटों के लिए 50,000 रुपये का भुगतान किया और अपनी तस्वीर के साथ एक जाली आधार कार्ड, लेकिन किसी और के नाम के साथ, टिकटों के साथ प्राप्त किया।
श्रीनगर गढ़वाल के वासुदेव कालरा और उनके सहयोगी, श्रीकोट गंगनाली के अमित नौटियाल को बाद में गिरफ्तार किया गया। एसपी कोंडे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा में दो मुख्य प्रकार की धोखाधड़ी प्रचलित हैं: साइबर धोखाधड़ी और टिकटों की कालाबाजारी। शिकायतकर्ता के साथ हुई कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी तथ्यों के आधार पर दिनांक गत 18 मई को गुप्तकाशी थाने में धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान जनपद पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस इत्यादि के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से उन्हे जेल भेजा जा रहा है।