उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों को श्यामपुर थाने की पुलिस ने कानूनी सबक सिखाया। Shyampur police station उत्तर प्रदेश नंबर की एक स्कॉर्पियों में हूटर और विधायक व ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगाकर घूम रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया। जांच में वाहन पर काली फिल्म व अवैध हूटर लगे पाए गए। इतना ही नहीं, रौब गालिब करने के लिए वाहन पर स्कॉर्पियों पर फर्जी तरीके से विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के स्टीकर भी लगाए हुए थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों स्टीकर तत्काल हटाए गए और भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने वाहन सीज करते हुए आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान किया और जुर्माना वसूला।