हरिद्वार में अमानवीय घटना पर एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार| Haridwar News | Uttarakhand News | Viral Video

Spread the love

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से अमानवीय मारपीट मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। घर में घुसने के शक में मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो हुआ था वायरल। Haridwar Woman Beating Video सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही हरिद्वार पुलिस ने शुरू की त्वरित जांच। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों और एक महिला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। जांच के दौरान वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने दी दबिश। पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर महिला को घेरकर मारपीट करने, खंभे से बांधने और वीडियो वायरल करने का आरोप। दुसरे पक्ष की ओर से बच्चियों से जुड़ा आरोप भी जांच के दायरे में। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार के अनुसार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई जारी। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश।