कंकरखाता में अंबेडकर मूर्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई, तनाव बढ़ा| Uttarakhand News

Spread the love

हरिद्वार के कंकरखाता गांव में विवादित भूमि पर कल रात लगाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अब प्रशासन की कार्रवाई के दायरे में। विवादित भूमि पर नैनीताल हाईकोर्ट के यथास्थिति आदेश के बावजूद रातों-रात मूर्ति स्थापित, प्रशासन ने अब मूर्ति हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए। एसडीएम लक्सर और जिला पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मूर्ति हटाने की तैयारी पर गांव में तनाव की स्थिति तेज, माहौल गर्माया। गांव में हरिद्वार जिले के कई थानों की पुलिस फ़ोर्स तैनात, एसडीएम सौरभ अस्वाल और रुड़की एसपी शेखर चंद्र सुयाल मौके से स्थिति संभालते हुए।