हरिद्वार के बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल अस्पताल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब मरीज के परिजनों ने पैसे जमा करने के बावजूद इलाज न मिलने का आरोप लगाया। Uproar at Maxwell Hospital परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का भरोसा देकर मरीज को भर्ती कर लिया, लेकिन बाद में बताया गया कि डॉक्टर मौजूद नहीं हैं। इससे मरीज की हालत को लेकर परिजन चिंतित हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टरों को यह तक स्पष्ट जानकारी नहीं है कि मरीज का इलाज कहां होना है और चेकअप कहां किया जा रहा है, जिससे लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के नाम पर यह अस्पताल पहले भी कई बार मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।