जी हां दोस्तो उत्तराखंड में एक बार अंकिता हत्याकांड की आंग लपटें सुलग रही है, पहले फट्टी फिर गट्टू के नाम पर विवाद थमा भी नहीं था, कि अब भट्टू की एंट्री से और बढ़ गया है विवाद। Ankita Bhandari Murder Case दो बीजेपी का बड़ा नेता कैमरा के सामने अंकिता हत्यकांड में नए खुलासा करने वाली महिला को नहीं जानने का दावा कर रहे थे, उनके बारे में जो खुलासा हुआ वो और भी चौकाने वाला है। दोस्तो सियसात जितनी दिखाई देती है ना उससे कहीं ज्यादा छिपाई जाती है। वैसे जो हम सब को दिखता है ना उससे इतर पर्दे के पीछे बहुत कुछ ऐसा चल रहा होता है, जिसे हम शायद कभी देख नहीं सकते, क्योंकि हमे आदत इस बात की हो गई है, कि जो हमे दिखाया जाता है। हम उसी को सच मान बैठकते हैं खैर ये बात थोड़ा लग हो जाएगी अब तो लपेटे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट है। दोस्तो अंकिता भंडारी हत्याकांड के कथित ‘वीआईपी’ को लेकर वॉयरल हुई सुरेश राठौर-उर्मिला के ऑडियो के बाद भड़की लपटों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी अपने आगोश में ले लिया है। उर्मिला सनावर ने बुधवार को भी फेसबुक लाइव में आकर कुछ और ‘खुलासे ‘किए। अब खुलासे तो तमाम हुए लेकिन उर्मिला ने मुख्य प्रहार महेंद्र भट्ट पर किये और गट्टू-फट्टू की पांत में भट्टू को भी खड़ा कर दियाॉ और कहा, गट्टू-फट्टू-भट्टू। इन ‘खुलासों’ के सार्वजनिक होने के डर से कई लोगों की नींद उड़ गई है।
दोस्तो वीआईपी को लेकर जारी जंग के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उर्मिला सनावर को कांग्रेस से जोड़ने और भाजपा से कोई सम्बंध न होने की बात कही। साथ ही मीडिया को यह भी कह दिया कि वे उर्मिला को नहीं जानते। दोस्तो इस बात का जवाब दिया उर्मिला सनावर ने फेसबुक लाइव में आकर महेंद्र भट्ट के साथ 19 नवम्बर 2025 को हुई मोबाइल बात और 21 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे दून में हुई मुलाकात के साक्ष्य (काल डिटेल व फ़ोटो) पेश कर भट्ट के दावों को झुठला दिया। यही नहीं, दोस्तो मुलाकात के बाद मोबाइल पर सुरेश राठौर की भट्ट को दी गयी गाली गलौच से भरी बातें भी सुना दी। इससे मै सुना भी नहीं सकता, इस वार्ता में राठौर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सबक सिखाने की बात कहते हुए चरित्र पर भी हमला कर रहे हैं। दोस्तो अपने फेसबुक लाइव में उर्मिला सनावर ने ये भी दावा किया कि महेंद्र भट्ट ने उन्हें उत्तराखण्ड की मायावती करार देते हुए सुरक्षित ज्वालापुर सीट से टिकट ऑफर किया। दोस्तो उर्मिला के ताजे फेसबुक लाइव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी गट्टू-फट्टू की कतार में खड़ा कर दिया। अब ऐसा लगता है कि बीजेपी केल लिए ये नया संकट खड़ा हो गया है। बहरहाल, अंकिता भंडारी हत्याकांड के कथित वीआईपी को लेकर वॉयरल के बाद लगातार हो रहे विस्फोट की चिंगारी ने महेंद्र भट्ट को भी लपेटे में ले लिया है। यह आग कब बुझेगी कोई नहीं जानता। लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के फैसले के बाद निकले ‘वीआईपी’ के जिन्न से उत्तराखण्ड की सरहद के बाहर भी कई सवालों पर बहस छिड़ गई है। नेपथ्य में जा चुके- वनन्तरा रिसॉर्ट में अंकिता के रूम में बुलडोजर का चलना और कौन कौन वीआईपी शामिल थे-यह ज्वलंत सवाल फिर कौंधने लगे हैं। हालांकि, एसआईटी की जांच में ‘वीआईपी’ के मुद्दे को छुआ ही नहीं गया। लेकिन राठौर-उर्मिला की जंग ने ‘वीआईपी’ को एक बार फिर सामने खड़ा कर दिया।