दर-दर दरक रहा उत्तराखंड: जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग के 50 घरों में दरार, लोगों में दहशत

Share

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार की दहशत अभी खत्म भी नहीं हुई कि गढवाल मंडल के कर्णप्रयाग में इसी तरह की घटना सामने आई है। यहां बहुगुणा नगर में भू-धंसाव होने के साथ 50 से अधिक मकानों में दरारें आ गई हैं। हालात को देखते हुए प्रभावित मकानों में रहने वाले सभी परिवारों ने खुद अपने मकान खाली कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण ली है। कोई अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा है तो कोई खुले आसमान के नीचे टेंट तिरपाल डालकर सरकार से राहत की गुहार की है। वहीं, कर्णप्रयाग के अप्पर बाजार वार्ड के भी तीस परिवारों पर भी ऐसा ही संकट आया हुआ है। सभी लोग प्रदेश सरकार से मदद मांग रहे हैं।

प्रभावितों का कहना है कि यहां पर मंडी बनाने के लिए खुदाई की गई थी, जिसके बाद हमारे मकान हिल गए और अब मकान पूरी तरह से ध्वस्त होने की कगार पर हैं। बरसात के दौरान यहां पर रहने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। अभी तो जैसे-तैसे काम चला रहे हैं। यदि बरसात हो गई तो हम लोग कहां जाएंगे। इस दौरान वहां अनियोजित कटिंग ने भी हालात और ज्यादा बिगाड़ दिए। धीरे-धीरे सड़क का पानी अन्य लोगों के घरों की दरारों में जाने लगा। पिछले साल जुलाई और अगस्त में वहां भू-धंसाव में तेजी आई जो अभी भी जारी है। वहीं, पिछले साल बरसात के दौरान एनएचआईडीसीएल ने बदरीनाथ हाईवे पर रोड की कटिंग की। हालात को देखते हुए सरकार ने सेना को भी सतर्क कर दिया है। गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार सिंह के मुताबिक भविष्य की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी में सेना को सतर्क रहने की अपील की गई है।