वैश्विक निवेशक सम्मेलन: लंदन, दुबई के बाद अब चेन्नई दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री धामी, निवेशकों से करेंगे मुलाकात

विदेश के दूसरे बड़े दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेन्नई में आयोजित रोड शो में शामिल होने के लिए बुधवार को रवाना होंगे। प्रदेश सरकार वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए लगातार देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।

Share

उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर बैठकों का दौर जारी है। Chief Minister Dhami will visit Chennai इसी क्रम में विदेश के दूसरे बड़े दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेन्नई में आयोजित रोड शो में शामिल होने के लिए बुधवार को रवाना होंगे। प्रदेश सरकार वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए लगातार देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित कर रही है। इस पूरे आयोजन के समन्वयक मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, 26 अक्टूबर को चेन्नई, 28 अक्टूबर को मुंबई व एक नवंबर को अहमदाबाद में रोड शो आयोजित करने जा रही है, जहां मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

बीते दिनों सीएम धामी ने उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए दुबई में आयोजित रोड शो में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 11925 करोड़ रुपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही खमास हास्पिटेलिटी के साथ 2000 करोड़, रामी होटल्स के साथ 2000 करोड़, हार्ट ट्रेवल्स के साथ 1000 करोड़, कंसेप्ट ब्रांड के साथ 500 करोड़, माई परफ्यूम के साथ 250 करोड़, द ब्रिस्टल होटल के साथ 300 करोड़, अरब एंड इंडियन स्पाइसेस के साथ 50 करोड़, मेडी क्यू के साथ 250 करोड़, नीलगिरी ट्रेडिंग के साथ 25 करोड़ और टीएमसी शिपिंग के साथ 100 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए। सीकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सुबोध उनियाल प्रेमचंद अग्रवाल और सौरभ बहुगुणा मौजूद रहेंगे।