ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बढ़ाई गई चेकिंग

Share

भारत-पाकिस्तान की बीच बढ़ती टेंशन को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां चौकन्नी हो रखी है। Security Increased In Uttarakhand उत्तराखंड की सीमा से लगे इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। चारधाम यात्रा में राज्य पुलिस, PAC और SDRF के साथ ATS गुलदार तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है। वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में पूर्ण संयम और ज़िम्मेदारी से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने की अपील की है। भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हर की पौड़ी पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त, एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने अर्धसैनिक बलों के साथ किया सुरक्षा निरीक्षण। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बढ़ाई गई चेकिंग, संदिग्धों से की जा रही पूछताछ। हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन भारत ने उस हमले को न सिर्फ नाकाम किया, बल्कि दोबारा से पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया। इन दो हमलों के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसलिए भारत सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा में कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।