LPG cylinder Prices June 1, 2022: सरकार द्वारा अब आम आदमी को महंगाई से राहत दी जा रही है। पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद वाहन ईंधन सस्ता हो गया था। वहीं अब देश के तमाम राज्यो में बुधवार, 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और ताजा खबर यह है कि जून महीने के लिए दाम में भारी गिरावट की गई है।
आपको बता दे, आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है। कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही हैं। इससे पहले मई के पहले सप्ताह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 2,354 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 2,219 रुपए हो हई है। वहीं कोलकाता में 19 KG सिलेंडर अब 2,454 रुपए के बजाय 2,322 रुपए, कोलकाता में 2,171.50 रुपए के बजाय 2,306 रुपए में बिकेगा। मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत 2,507 रुपए से घटकर 2,373 रुपए रह गई है।
इस साल रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर हाल ही में पेट्रोल, डीजल, एटीएफ और एलपीजी की कीमतों में देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए माना जा रहा था कि एलपीजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार ने राहत ही दी है। गौरतलब है कि मई में घरेलू सिलेंडर के दाम में दो बार इजाफा किया गया था। 7 मई को जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था तो वहीं 19 मई को भी कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।