एक्सीडेंट के बाद क्या लोगों ने उठा लिया ऋषभ पंत का सारा सामान? हरिद्वार पुलिस ने बताया सच

Share

Cricketer Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुई भयानक दुर्घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह खौफनाक सड़क हादसे की चपेट में आ गए लेकिन किस्मत का अच्छा साथ पंत को मिला, जो उन्हें सिर्फ कुछ चोटें आईं और उनकी जान पूरी तरह सलामत रही। पंत के साथ हुए इस भीषण हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ये भ्रामक संदेश वायरल किया गया कि सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया।

हरिद्वार पुलिस ने अब इन तथ्यों का खंडन किया है। एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि कुछ चैनल और पोर्टल पर बताया जा रहा है कि ऋषभ के कुछ सामान लूट लिए गए हैं जबकि ये कथन बिलकुल गलत है। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास के लोगों से पूरी जानकारी लेने के बाद बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है। हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ पंत ने कहा कि एक बैग (सूटकेस) के अलावा उनका सारा सामान गाड़ी के साथ ही जलकर खाक हो गया। हरिद्वार पुलिस ने उक्त सूटकेस और घटनास्थल से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की मां को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द कर दिया।